13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न समाज के पदाधिकारियों का संकल्प

माझी परगना महाल ‘ वर्ष 2015 में माझी परगना महाल एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आये, इस दिशा में प्रयास होगा. आदिवासी संताल समाज के लोगों को एकसूत्र में जोड़ेंगे. हर गांव के ग्राम प्रधान व माझी मोंणे होड से परस्पर संपर्क बनाने के लिए माझी परगना महाल के पदाधिकारी व […]

माझी परगना महाल ‘ वर्ष 2015 में माझी परगना महाल एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर सामने आये, इस दिशा में प्रयास होगा. आदिवासी संताल समाज के लोगों को एकसूत्र में जोड़ेंगे. हर गांव के ग्राम प्रधान व माझी मोंणे होड से परस्पर संपर्क बनाने के लिए माझी परगना महाल के पदाधिकारी व सदस्यों को निर्देश देंगे. महाल से समाज के ग्रामीण व शहर में रहने वाले तमाम लोगों को जोड़ा जा रहा है. दासमत हांसदा, जुगसलाई तोरोफ परगनाआदिवासी हो समाज ‘ हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए हो भाषा आंदोलन को और तेज किया जायेगा. समाज की युवा टीम ने विगत दिनों बेंगलुरु से रांची तक साइकिल यात्रा की थी. समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए पूरे कोल्हान में बैठक कर रहे हैं. सुरा बिरुली, जिला अध्यक्ष, आदिवासी हो समाज युवा महासभा मुखी समाज ‘समाज को सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे. सालों भर शाखा समिति व सहयोगी समिति के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे. वर्ष 2015 में चयनित कुछ कार्यक्रमों को आगे बढ़ायेंगे. -शंभु मुखी डुंगरी, कार्यकारी अध्यक्ष, जिला युवा मुखी समाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें