जमशेदपुर: जमशेदपुर का एक सितारा बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड की फलक पर चमकने को बेताब है. अब तक दर्जनों टीवी सीरियल और हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन करने वाले सिदगोड़ा के चंदन को हॉलीवुड की फिल्मों का निर्देशन करने का मौका मिला है.
फ्यूजन पिर की ओर से बनायी जाने वाली फिल्म वी के निर्देशन के लिए चंदन का चयन किया गया है. वे 25 अगस्त को हॉलैंड रवाना हो रहे हैं. नॉर्थ हॉलैंड के हॉर्लेन मीर में फिल्म की शूटिंग की जायेगी. इसमें काम करने वाले कलाकारों के लिए पिछले चार महीने से हॉलैंड में एक ऑडिशन लिया जा रहा था.
110 मिनट की डच भाषा की यह फिल्म पूरी तरह कॉमर्शियल होगी. गौरतलब है कि चंदन ने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले लागी सुझसे लगन के 160 एपीसोड, भाग्य विधाता, एमिजिन पर प्रसारति होने वाले बाबा ऐसो वर ढूंढो, सोनी पर प्रसारित होने वाले अदालत के साथ-साथ सर्फ एक्सल के प्रचार दाग अच्छे हैं में भी बतौर क्रियेटिव डायरेक्टर की भूमिका निभायी है. उन्होंने रविना टंडन, इरफान खान, नगमा, मनोज तिवारी, मुकेश तिवारी, असरानी समेत कई अन्य स्टार कलाकारों के साथ फिल्में बनायी है.