– कोर्ट में पेश कर दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले गयी वीरभूम पुलिस – लड़की के पिता ने चार के खिलाफ की थी थाने में शिकायत संवाददाता, जमशेदपुर नाबालिग को भगाने के संबंध में बंगाल के वीरभूम जिला पुलिस ने रविवार को सोनारी के कैलाश नगर से दो युवक और नाबालिग को गिरफ्तार किया. दोनों युवक अरिंदम लेत और धनंजय पांडेय को कोर्ट में पेश कर उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले गयी. वहीं नाबालिग को भी पुलिस अपने साथ ले गया. ज्ञात हो कि नाबालिग के पिता ने अरिंदम लेत, धनंजय पांडेय, उत्तम लेत और अशोक लेत पर उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने का केस दर्ज कराया था. घटना 30 अक्तूबर 2014 की है. नाबालिग के साथ उक्त दोनों आरोपी सोनारी में किराया के मक ान पर रह रहे थे. दोनों मरजी से भागे थेअरिंदम लेत ने बताया कि वह वीरभूम जिला में कंप्यूटर सिखाता था. इस दौरान लड़की से उसकी दोस्ती हो गयी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. दोनों रामपुर हाट में भी छिप-छिप कर कई बार मिले थे. 30 अक्तूबर 2014 को दोनों ने अपनी मरजी से भाग कर सोनारी के कैलाश नगर में आ कर रहने लगे. इस दौरान अरिंदम का मित्र धनंजय पांडेय भी उनके साथ ही रह रहा था. बंगाल पुलिस को अरिंदम के दोस्त के माध्यम से जानकारी मिली कि दोनों लड़की के साथ जमशेदपुर में रह रहे हैं. इसके बाद सोनारी पुलिस की मदद से तीनों को कैलाश नगर से पकड़ा गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
नाबालिग को भगाने का आरोपी सोनारी से गिरफ्तार (फोटो : मनमोहन 13)
– कोर्ट में पेश कर दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले गयी वीरभूम पुलिस – लड़की के पिता ने चार के खिलाफ की थी थाने में शिकायत संवाददाता, जमशेदपुर नाबालिग को भगाने के संबंध में बंगाल के वीरभूम जिला पुलिस ने रविवार को सोनारी के कैलाश नगर से दो युवक और नाबालिग को गिरफ्तार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement