जमशेदपुर: टाटा स्टील के सभी गेस्ट हाउस का किराया बढ़ेगा. कंपनी प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव टाटा वर्कर्स यूनियन को दिया है, जिस पर विचार किया जा रहा है. गेस्ट हाउस का किराया तीन गुना बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है.
सोमवार को यूनियन के ऑफिस बियर्स की बैठक हुई, जिसमें उक्त प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. ऑफिस बियर्स ने कहा कि नया किराया तब मंजूर किया जायेगा, जब सुविधाएं बेहतर होंगी. बैठक में सामने आया कि पुरी और हरिद्वार गेस्ट हाउस की हालत सबसे खराब है. एयरकंडिशंड रूम भी नहीं है.
एसी रूम की एवज में अगर किराया बढ़ेगा तो वह ठीक होगा. गेस्ट हाउस के करीब 75 फीसदी कमरों को एयरकंडिशंड करने की जरूरत है. इस पर ऑफिस बियर्स ने कंपनी द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की क्या स्थिति है और उस अनुपात में कितना किराया बढ़ाया जा रहा है, इसका पता लगाने का निर्णय लिया.