जमशेदपुर: आओ दोस्त, साथ मिलकर अपने शहर को और सुंदर बनायें. इस नारे के साथ ‘जिम्मेदार नागरिक, जिम्मेदार शहर’ के अभियान के तहत जुस्को की ओर से सीतारामडेरा में पहली मास मीटिंग की गयी.
मीटिंग के दौरान जुस्को के जीएम रितुराज सिन्हा, डीजीएम एपी सिंह, गौरव आनंद, राजेश राजन, राजेश बहादुर समेत अन्य लोगों ने मिलकर शहर को खुशहाल बनाने का प्रण लिया और जनता से अपील की कि किस तरह वे लोग अपनी ओर से शहर को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सीतारामडेरा इलाके में 17 जुलाई से घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत पानी, बिजली बचाने और सड़कों की सुरक्षा पर विस्तार से बातचीत की जायेगी. कार्यक्रम में गौरव आनंद ने लोगों को अभियान के बारे में बताया. एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी. जुस्को के इस अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. करीब डेढ़ सौ लोग शामिल हुए.