13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहेश्वरी मंडल में शिव पुराण कथा यज्ञ संपन्न, पूर्णाहुति आज

(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में चल रहा शिव पुराण कथा यज्ञ शनिवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. उससे पूर्व कथा वाचक रामनिवासाचार्यजी ने आज शिव पुराण की कथा के क्रम में कहा कि देवों में शिव ही ऐसे हैं, जो अपने भक्तों का आग्रह शीघ्र सुनते हैं तथा […]

(फोटो आयी होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुगसलाई माहेश्वरी मंडल में चल रहा शिव पुराण कथा यज्ञ शनिवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. उससे पूर्व कथा वाचक रामनिवासाचार्यजी ने आज शिव पुराण की कथा के क्रम में कहा कि देवों में शिव ही ऐसे हैं, जो अपने भक्तों का आग्रह शीघ्र सुनते हैं तथा प्रसन्न भी जल्द होते हैं. शिव ने देवों की रक्षा के लिए ही विषपान किया और शिव का हर मंत्र जीवन के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि शिव की आराधना से कुंडलिनी जागृत होती है. सात दिवसीय कथा यज्ञ का आज अंतिम दिन था, अब रविवार को पूर्णाहुति, हवन होगा, जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव महापुराण को मंदिर में देवताओं की प्रतिमा के समक्ष विराजित किया जाएगा. सात दिवसीय उक्त आयोजन माहेश्वरी मंडल और माहेश्वरी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न किया गया. आज की कथा में विश्वनाथ माहेश्वरी, महेश लाखोटिया, कमल बियानी, पुरु षोत्तम मूंधड़ा, ललित आगीवाल, राधेश्याम योगेश परवाल, छीतरमल धूत, प्रमिला आगीवाल, पवन काबरा, जगदीश धूत आदि उपस्थित थे. आज की कथा के दौरान महाकाल की मनोहारी आकृति बनाने के लिए राजेश आगीवाल को व्यासपीठ से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें