45 कलाकार कर रहे शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी के प्रांगण में शुक्रवार को आठवीं पेंटिंग कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल ने दीप जलाकर किया. 28 तक चलेगी कार्यशाला इसमें शहर के 45 कलाकारों ने कोरे केनवास पर अपनी कला की छाप छोड़ी और हस्ताक्षर किये. सोसायटी के महासचिव आशीष चौधरी ने बताया कि टैगोर स्कूल ऑफ आर्ट की ओर से कला के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये कार्यशाला का आयोजन आठ वर्षों से हो रहा है. कार्यशाला का उद्देश्य कला का विस्तार, कला प्रेमियों की रुचि, कला जगत में शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को कला के तकनीक के बारे में जानकारी देना है. तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन 28 को होगा. उभर रही है इन कलाकारों की कला एलआइ सिंह, स्वरूप दत्ता, अशोक माइती, शिवलाल महतो, हिमांशु मंडल, मलय डिंडा, अरूप सिन्हा, देवजीत पाल, एल एन सिंह, सुबोध पांडेय, वीपिन कुमार पांडेय, एसआर सिंह, समर घोष, रुणु भट्टाचार्य, तापसी राय, सौरभ पात्रा, सोमनाथ चौधरी, अपूर्वा दे, शांतानु डिंडा, सुनीता डिंडा, विश्वजीत राय, दामा सोरेन, देवव्रतो बनर्जी, माणिक साव, निरंजन साव, विप्लव राय, उत्तम मल्लिक, राजा मुखी, रुचि बंसल, पब्लिक विश्वास, कृष्णा महतो, बादल पारमाणिक, बृंदावन देवनाथ, पंकज पाल, बबीता सरकार, बिट्टू, गौरव त्रिपाठी, डालिया घोष, रंजु सिंह, नमिता महतो, ए प्रवीण, रीना घोष, कांता, कोनिका आदि मूर्ति व चित्रकला के जरिये लोगों को अपनी कला से रूबरू करा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
टैगोर सोसायटी की ओर से आठवीं पेंटिंग कार्यशाला आयोजित
45 कलाकार कर रहे शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टैगोर सोसायटी के प्रांगण में शुक्रवार को आठवीं पेंटिंग कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एचएस पॉल ने दीप जलाकर किया. 28 तक चलेगी कार्यशाला इसमें शहर के 45 कलाकारों ने कोरे केनवास पर अपनी कला की छाप छोड़ी और हस्ताक्षर किये. सोसायटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement