जमशेदपुर: टेल्को को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 27 दिसंबर को है. इस चुनाव में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी है. प्रत्याशी अब डोर- टु- डोर कैंपन छोड़कर छोटे-छोटे गुट को जोड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं. सोसाइटी के चुनाव में कास्ट फैक्टर को भी बड़े तरीके से उभारा जा रहा है.
इस बार जम कर पैसे खर्च किये जा रहे हैं. विधानसभा व टेल्को यूनियन के चुनाव की तर्ज पर प्रत्याशी वोटरों से संपर्क साध रहे हैं. प्रत्याशी व उनके समर्थकों की मानें तो यह यूनियन चुनाव का सेमीफाइनल है इसलिए हर तरीका आजमाया जा रहा है. टेल्को गोलचक्कर पर प्रत्याशियों ने अपना बड़ा सा होर्डिग विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी की तर्ज पर लगा रखा है.
वहीं कुछ प्रत्याशी अपने नाम का प्रिंट कराया हुआ पेन बांट रहे हैं तो कुछ डायरी से काम चला रहे हैं. युवा वोटरों को लुभाने के लिए आजाद मार्केट के एक होटल में दोपहर से लेकर शाम तक खाने-पीने का दौर चल रहा है. प्रत्याशी हर तरीका अपना रहे हैं.
चंद्रभान खेमे ने छह लोगों की लिस्ट जारी की : विपक्ष
विपक्षी खेमे का कहना है कि चंद्रभान सिंह ने छह लोगों की सूची जारी कर अपने कमेटी मेंबरों को उनको जिताने के लिए लग जाने को कहा है.
वैसे चंद्रभान सिंह खेमे का कहना है कि यूनियन के किसी भी कमेटी मेंबर को सोसाइटी चुनाव में प्रत्याशी बनने से मना कर दिया गया था वहीं किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार में सीधे भाग लेने पर भी रोक लगा रखी है. लेकिन पीछे से समर्थन भी दिया जा रहा है.
पिछली बार सबसे अधिक वोट से जीते थे भास्कर
पिछली बार भास्कर चटर्जी सबसे अधिक वोट लेकर पहले स्थान पर रहे थे वहीं रियाजुद्दीन खान दूसरे नंबर पर रहे थे. सोसाइटी चुनाव में पिछली बार भास्कर चटर्जी, रियाजुद्दीन खान, अमिताभ धर, प्रेम कुमार, भीम सिंह, संजीव कुमार, बाल्मिकी राय, एसबी सिंह, बीबी सिंह व पंकज सिंह जीते थे.