वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. इससे ठंड के साथ कनकनी भी महसूस की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्यत: 25.9, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़क कर सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे 9.0 सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तापमान में और गिरावट आ सकती है. शुक्रवार को साल का सबसे ठंडा दिन हो सकता है. न्यूनतम तापमान पिछले वर्ष के रिकार्ड की बराबरी कर सकता है. पिछले वर्ष दिसंबर में 27 तारीख को न्यूनतम तापमान 08.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. लेकिन इस वर्ष 26 दिसंबर को ही तापमान इसकी बराबरी कर सकता है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 08.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.पिछले साल की तुलना में ठंडा रहा सप्ताहआंकड़ों को देखा जाये, तो पिछले साल यानी दिसंबर-2013 की तुलना में दिसंबर 2014 का यह सप्ताह अधिक ठंडा रहा है. पिछले दिसंबर में 22 से 26 दिसंबर के बीच तापमान 13.9 से 10.0 (घटते क्रम में) डिग्री सेल्सियस रहा था, जबकि इस दिसंबर (2014) में इन तिथियों को तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा है.तुलनात्मक तापमानतिथि वर्ष 2013 वर्ष 201422 दिसंबर 13.9 डिसे 09.0 डिसे23 दिसंबर 12.2 डिसे 08.5 डिसे24 दिसंबर 14.4 डिसे 09.6 डिसे25 दिसंबर 12.6 डिसे 09.0 डिसे26 दिसंबर 10.0 डिसे 08.0 डिसे (संभावित)27 दिसंबर 08.0 डिसे 08.0 डिसे (संभावित)
BREAKING NEWS
Advertisement
आज हो सकता है साल का सबसे ठंडा दिन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर का तापमान लगातार गिरता जा रहा है. इससे ठंड के साथ कनकनी भी महसूस की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्यत: 25.9, जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़क कर सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे 9.0 सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान तापमान में और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement