– 13वंे राउंड बाद मेनका को मिली लीड, 12 राउंड पिछड़ी रहीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ओर उनके समर्थकों को शुरुआत के 12 राउंड में एक बार भी खुशी मनाने का मौका नहीं मिला. पोटका विधान सभा में 20 राउंड की गिनती होनी थी. झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने 12 राउंड तक बढ़त बनायी हुई थी. भाजपा ने अंतिम नौ राउंड की बढ़त बनाकर फतह कर लिया. शुरुआती 12 राउंड में झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार 12641 मतों की बढ़त बना चुके थे. 13वें राउंड में भाजपा को दूसरी बार राउंडवाइज झामुमो से 163, 14वें राउंड में 1389 और इसके पहले छठे राउंड में भाजपा को 367 मत अधिक मिले थे. 13वें राउंड से भाजपा ने जो स्पीड पकड़ी, तो फिर मुड़ कर नहीं देखी. इसके बाद 20वें राउंड में भाजपा को झामुमो प्रत्याशी ने 1966 मतों से पीछे जरुर छोड़ा, लेकिन तब तक भाजपा के पक्ष में जीत आ चुकी थी. पोस्टल वोट में भी भाजपा अपने प्रत्याशी पर छह मतों से भारी रही. भाजपा को 19 और झामुमो को 13 पोस्टल वोट मिले. पोटका विधान सभा दो हिस्सों (देहात और शहरी) में बंटा हुआ है. देहात में डुमरिया, पोटका का एरिया आता है, वहीं दूसरी ओर अर्द्ध शहरी में सुंदरनगर, करणडीह और पूरी तरह शहरी एरिया में परसुडीह, गोलपहाड़ी, कीताडीह, बागबेड़ा एरिया ले सकते हैं. देहात से झामुमो जहां लगातार बढ़त बनाकर आ रही थी, वह सुंदरनगर में कुछ रुकी, इसी वक्त भाजपा ने झामुमो के बढ़त अभियान को थाम लिया. इसके बाद भाजपा ने झामुमो को राउंड वाइज ऐसी पटकनी दी, जिसका अंदेशा झामुमो और पक्की उम्मीद भाजपा के लोगों को थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
अंतिम नौ राउंड ने मेनका को दिलायी जीत
– 13वंे राउंड बाद मेनका को मिली लीड, 12 राउंड पिछड़ी रहीउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर पोटका से भाजपा प्रत्याशी मेनका सरदार ओर उनके समर्थकों को शुरुआत के 12 राउंड में एक बार भी खुशी मनाने का मौका नहीं मिला. पोटका विधान सभा में 20 राउंड की गिनती होनी थी. झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार ने 12 राउंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement