11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

– 4 घंटे तक टाटा से सरायकेला मुख्य पथ पर आवागमन रहा बाधित- नारायण महतो के लापता होने का मामला सीनी फोटो 1- सड़क जाम करते ग्रामीण.सीनी फोटो 2- सड़क जाम से लगी वाहनों की लंबी कतारें. सीनी फोटो 3- प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ.सीनी फोटो 4- प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझते हुए. सीनी. सीनी […]

– 4 घंटे तक टाटा से सरायकेला मुख्य पथ पर आवागमन रहा बाधित- नारायण महतो के लापता होने का मामला सीनी फोटो 1- सड़क जाम करते ग्रामीण.सीनी फोटो 2- सड़क जाम से लगी वाहनों की लंबी कतारें. सीनी फोटो 3- प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ.सीनी फोटो 4- प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझते हुए. सीनी. सीनी मोड़ में करीब 4 घंटे तक टाटा से सरायकेला मुख्य पथ पर आवागमन सड़क जाम होने के कारण बाधित रहा. जिससे टाटा से सरायकेला मुख्य पथ की दाहिने ओर लगभग 2 किमी तक सड़क जाम हो गयी. जानकारी के अनुसार सीनी पंचायत के गांव बेगनाडीह के स्थायी निवासी सुरेंद्र महतो के 22 वर्षीय पुत्र नारायण महतो विगत 23 अगस्त से लापता है. इस संबंध में लापता व्यक्ति के परिजन द्वारा सरायकेला थाना में 24 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार अपहरण करने वाले आरोपी विगत 23 दिन पूर्व स्थानीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुके है. लेकिन प्रशासन लापता नारायण महतो का अब तक कोई सुराग प्राप्त नहीं कर पायी है. इसके विरोध में लापता के परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा सोमवार को सीनी मोड़ पर टाटा-सरायकेला मुख्यपथ को जाम किया गया. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जाम को हटाने के लिए जिला आरक्षी पुलिस अधीक्षक दुर्गा उरांव, अंचल पदाधिकारी विनय कु तिग्गा, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार बेसरा एवं स्थानीय थाना प्रभारी विनोद कुमार जाम स्थल पहुंचे एवं जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. अंत में सीओ द्वारा लापता व्यक्ति का सुराग एक सप्ताह के अंदर पता लगाने के आश्वासन पर परिजन एवं ग्रामीणों ने जाम को हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें