टॉपर टिप्स 2नाम- संचित कुमारमाता व पिता का नाम- रंजना सिंह व डॉ. देवेश कुमार सिंहदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – डीएवी, बिष्टुपुर इग्जाम्स से पहले सेल्फ स्टडी पर करें ज्यादा फोकस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं के बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से एआईएसएसई बोर्ड से पूरी. जिसमें मैंने सीजीपीए 10 स्कोर किया था. वहीं अभी मैं डीएवी बिष्टुपुर से पीसीएमसी यानि फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्य और साइंस लेकर पढ़ायी कर रहा हूं. जहां तक दसवीं बोर्ड इग्जाम्स के दौरान अच्छा स्कोर करने की बात है तो स्टूडेंट्स के पास जैसे जैसे दिन कम बचते जाते हैं ठीक उसी प्रकार पढ़ायी की रफ्तार को भी बढ़ाते रहने की जरुरत है. इसके साथ ही दिसंबर से लेकर मार्च तक का समय यदि स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी में लगाएंगे. तो ऐसे में वो अच्छा स्कोर कर सकेंगे. मैं भी अपना ज्यादातर समय सेल्फ स्टडी में ही देता था. बोर्ड इग्जाम्स के दौरान मैंने किसी प्रकार के ट्यूशन्स भी नहीं ले रखे थे. मैंने जितनी तैयारी की खुद से ही तैयारी की. जब स्कूल होते तो मैं स्कूल में हर क्लास में ध्यान देकर टीचर की बतायी गयी हर एक बात को सुनता था और घर पर आकर रिवीजन करता. ऐसे में मैं इग्जाम्स के पहले रोजाना 5 ले 6 घंटे फोकस होकर पढ़ायी करता था. इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि स्टूडेंट्स फाइनल्स के पहले समय निकाले और फिर तैयारी करें. दसवीं के बोर्ड इग्जाम्स के दौरान प्लानिंग का होना काफी जरुरी होता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को प्लानिंग कर के ही बोर्ड इग्जाम्स की तैयारी करनी चाहिए और काफी मन लगाकर पढ़ायी कर चाहिए ऐसा करने से फाइनल्स में स्टूडेंट्स के निश्चित ही अच्छे नम्बर आएंगे.
Advertisement
टॉपर टिप्स 2 (असंपादित)
टॉपर टिप्स 2नाम- संचित कुमारमाता व पिता का नाम- रंजना सिंह व डॉ. देवेश कुमार सिंहदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 वर्तमान शिक्षण संस्थान – डीएवी, बिष्टुपुर इग्जाम्स से पहले सेल्फ स्टडी पर करें ज्यादा फोकस लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी दसवीं के बोर्ड की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से एआईएसएसई बोर्ड से पूरी. जिसमें मैंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement