देवघर : पूर्व सांसद व झारखंड विकास दल सुप्रीमो सूरज मंडल ने देवघर स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस व झामुमो पर निशाना साधा. श्री मंडल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हेमंत–कोड़ा कांग्रेस का घोड़ा बनेंगे. इस घोड़े पर सवारी करके केंद्र की सत्ता बरकरार रखना चाहती है कांग्रेस.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झारखंड की जनता से कोई लेना देना नहीं है. बस दिल्ली की गद्दी के लिए सरकार बनवा रहा है. श्री मंडल ने कहा कि कांग्रेस–झामुमो ने जनता की भावना का साथ खेला है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बनाने में 100 करोड़ की डील हुई है. हर निर्दलीय विधायकों को 10-10 करोड़ दिया गया है.
इसलिए वे राज्यपाल से मांग करते हैं कि जिस तरह अर्जुन मुंडा को सरकार बनाने का आमंत्रण भेजने से पहले 42 विधायकों का परेड कराने को कहा था. उसी तरह हेमंत को भी 42 विधायकों का परेड राजभवन में करवाना चाहिए. तभी सरकार बनाने का न्यौता देना उचित होगा.
श्री मंडल ने कहा कि परिसीमन के मामले को कांग्रेस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. मूलवासी 70 प्रतिशत हैं. पूरे देश में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन 20 प्रतिशत जनसंख्या वाले को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. इसलिए आने वाले चुनाव में कांग्रेस–झामुमो को सत्ता से अलग रखने के लिए किसी भी दल से समझौता कर सकते हैं.
जनता से पार्टी अपील करेगी कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में ऐसे दलों से सावधान रहें, झटका दें. इस अवसर पर उनके साथ झाविद के जिलाध्यक्ष प्रयाग वर्मा सहित कई नेता मौजूद थे.