देवघर : श्रावणी मेले से पूर्व शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. हर मोड़ पर राहगीरों को जाम से जूझना पड़ रहा है. शहर का शायद ही कोई ऐसा ट्रैफिक पोस्ट है. जहां ट्रैफिक पुलिस निरंतर अपनी ड्यूटी करते नजर आते हों.
सबसे ज्यादा समस्या दफ्तर आने–जाने लोगों व स्कूल जाने वाले छात्र–छात्राओं को उठानी पड़ती है. अव्यवस्था के आलम के बीच रोजाना वाहनों की दिशा भटक रही है. ऊपर से विभाग का शहर के यातायात पर कोई नियंत्रण ही नहीं रह गया है.
आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी राय एंड कंपनी चौक, सर्राफ स्कूल के पास, फव्वारा चौक, पालिका बाजार चौक व मंदिर मोड़ पर जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है. इन चौराहों पर मामूली भीड़ में भी वाहनें फंस जाती है. लोगों को खुद अपनी दिशा तय करनी पड़ती है.
क्या कहते हैं शहरवासी
विजय कुमार : टावर चौक से लेकर मंदिर मोड़ तक ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो चुकी है. प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
दिलीप दास, अधिवक्ता : जाम के कारण समय पर लोग कचहरी व कार्यालय नहीं जा पाते हैं. प्रशासन पूरी तरह मौन धरे है.
ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए लगातार प्रयास जारी है. श्रावणी को लेकर बाहर से सैकड़ों की संख्या में जवान देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद इस समस्या को दूर कर लिया जायेगा.
हरेंद्र चौधरी, ट्रैफिक एसआइ