दिउरी के घर पहुंचा मां का छाता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के मतलाडीह में आयोजित पांच दिवसीय छाता मेले का मंगलवार को समापन हो गया. मां पावड़ी की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी. मौके पर दिउरी सुपाई सोय ने मां पावड़ी को चावली रासी, लड्डू व चुड़ा-गुड़ चढ़ाकर पूजा की. सुख-समृद्धि के लिए आशीष मांगादिउरी सुपाई सोय ने समस्त जन समुदाय की सुख-समृद्धि व उन्नति के आशीष मांगा. श्रद्धालुओं ने मां पावड़ी के चरणों में माथा टेका. पूजा की सारी विधि पूरी करने के बाद 20 फीट ऊंचा छाता को उतारा गया. मां पावड़ी के विश्वासी ने नाचते-गाते छाते को दिउरी सुपाई सोय के घर पहुंचाया. छाता को दिउरी के घर-आंगन में बने मां पावड़ी के पूजा स्थल पर पुनर्स्थापित किया. माता की छतरी के दिउरी पहुंचाने पर वहां काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे. मेले के सफल आयोजन में बहादुर किस्कू, घासीराम हेंब्रम, सोनाराम हेंब्रम, सागर पूर्ति, राजू तियू, विशाल सतपति, सुखलाल सामद, गणेश करुआ, विजय सोय, बजाय पूर्ति, मिर्जा मुर्मू, दिकू मुर्मू, काशराय बास्के, जुझार मुर्मू, मंगल सोरेन व अन्य का योगदान रहा. माता के विश्वासी निराश नहीं होते दिउरी सुपाई सोय ने बताया कि मां पावड़ी पर विश्वास करने वाले काफी निराश नहीं होते हैं. हर साल सैकड़ों लोग श्रद्धा व भक्ति भाव से माता की पूजा अर्चना करने आते हैं. दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मतलाडीह छाता मेले का समापन – फोटो दूबे जी की
दिउरी के घर पहुंचा मां का छाता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बागबेड़ा के मतलाडीह में आयोजित पांच दिवसीय छाता मेले का मंगलवार को समापन हो गया. मां पावड़ी की पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी. मौके पर दिउरी सुपाई सोय ने मां पावड़ी को चावली रासी, लड्डू व चुड़ा-गुड़ चढ़ाकर पूजा की. सुख-समृद्धि के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement