जमशेदपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एससी-एसटी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि इसे (बैंक को) आगे बढ़ाने के लिए बैंककर्मियों को ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाना होगा.
ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर न केवल अपने दायित्वों को पूरा करेंगे, बल्कि संस्थान को भी आगे ले जाने का काम करेंगे. उक्त बातें श्री कुमार ने एसोसिएशन की आम सभा को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बिष्टुपुर स्थित जी टाउन क्लब में किया गया था.
उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में नयी-नयी चुनौतियां आ रही हैं, उनसे किस तरह निबट कर बैंकिंग सेक्टर को आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर हरेक कर्मचारी को सोचने की जरूरत है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर आये श्री कुमार ने कहा कि बाबा साहिब आंबेडकर ने तीन मूलमंत्र दिये थे. उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो, इन्हीं तीन मूलमंत्र को अपने में आत्मसात कर हम सभी एसबीआइ को आगे बढ़ा सकते हैं.
श्री कुमार को अध्यक्ष बनाये जाने पर नागरिक अभिनंदन भी किया गया. कार्यक्रम में स्टॉफ एसोसिएशन, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अलावा कोल्हान स्तर तक के 200 से अधिक सदस्य उपस्थित थे. इसमें अवार्ड एसोसिएशन से रिंटू रजक, सुभाशीष भट्टाचार्या, जिला सचिव लक्ष्मण लोहरा, एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय भी उपस्थित थे. गोपाल रजक ने स्वागत भाषण दिया. संचालन जानकी व नीलम बेसरा, धन्यवाद ज्ञापन रविनंदन प्रसाद ने दिया.