21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजीत सिंह रजवाड़ा 28 को शहर में

जमशेदपुर: आगामी 28 दिसंबर की शाम राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में गजल गायकी के राजकुमार रंजीत सिंह रजवाड़ा के गजलों की मखमली महफिल सजेगी. ‘जश्न – ए – गजल’ के नाम से आयोजित हो रही खूबसूरत गजलों की दिलकश अंदाज में प्रस्तुति की उक्त शाम का आयोजन कर रही है ड्रीम टीम इवेंट मैनेजमेंट की टीम, […]

जमशेदपुर: आगामी 28 दिसंबर की शाम राजेंद्र विद्यालय प्रेक्षागृह में गजल गायकी के राजकुमार रंजीत सिंह रजवाड़ा के गजलों की मखमली महफिल सजेगी. ‘जश्न – ए – गजल’ के नाम से आयोजित हो रही खूबसूरत गजलों की दिलकश अंदाज में प्रस्तुति की उक्त शाम का आयोजन कर रही है ड्रीम टीम इवेंट मैनेजमेंट की टीम, जिसके सदस्य शानदार आयोजन की तैयारियों में जोर-शोर के साथ लगे हुए हैं.

आरवी प्रेक्षागृह में संध्या 5:00 बजे से आरंभ होने वाली गजलों की उक्त सुरमई शाम के आयोजन के दौरान ही रंजीत सिंह रजवाड़ा के गजलों के नये एलबम ‘मस्त मौला’ का लोकार्पण भी किया जायेगा. इसके साथ ही श्रोता रंजीत सिंह रजवाड़ा से उनकी अन्य लोकप्रिय गजलों के साथ ही नव लोकार्पित एलबम में शामिल की गयी गजलें लाइव भी सुन सकेंगे.

ध्यातव्य है कि रंजीत सिंह रजवाड़ा गजल गायकी की दुनिया के तेजी से उभरते सितारे का नाम है, जिन्होंने अपनी संगीत यात्र के आरंभ में ही जी टीवी के रियलिटी शो ‘सारेगामापा सिंगिंग सुपर स्टार 2010’ के फाइनल राउंड तक पहुंच बना कर धूम मचा दी थी. उक्त गजल संध्या के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी पाठक मोबाइल नंबर 09204634784 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें