11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशियों से शादी रचाने वालों पर जुदाई का खतरा

जमशेदपुर: सोनारी इस्ट ले आउट निवासी अमन कुमार ने एक साल पहले अमेरिकी लड़की रुसियाना से शादी कर ली थी. शादी के बाद से भारतीय परंपरा के मुताबिक, लड़की अपने ससुराल में रहने लगी. लेकिन अब विदेश मंत्रलय ने इस पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है. […]

जमशेदपुर: सोनारी इस्ट ले आउट निवासी अमन कुमार ने एक साल पहले अमेरिकी लड़की रुसियाना से शादी कर ली थी. शादी के बाद से भारतीय परंपरा के मुताबिक, लड़की अपने ससुराल में रहने लगी. लेकिन अब विदेश मंत्रलय ने इस पर आपत्ति जतायी है और कहा है कि वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है. हर हाल में लड़की को भारत छोड़ना होगा.

यह स्थिति सिर्फ अमन या रुसियाना का नहीं है, बल्कि लगभग आधा दर्जन विवाहित जोड़ों की है. जिन्हें वीजा नियमों के अनुसार देश छोड़ने या फिर लंबे समय तक रहने के लिए इमिग्रेशन एक्ट के तहत नये सिरे इजाजत लेने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में विदेशी शाखा ने सभी विदेशी जोड़ों को नोटिस दिया है.

वीजा कार्यालयों का लगा चक्कर
शहर में करीब एक दर्जन से ज्यादा शादियां हाल के वर्षो में ऐसी हुई है, जिसमें लड़के भारत के और लड़की विदेशी या फिर लड़का विदेशी व लड़की देश की है. इन सभी जोड़ों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. भारत के कानून और विदेश मंत्रलय के नियम उनके प्यार में आड़े आ रहा है. अब सारे लोग वीजा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं ताकि किसी तरह वे लोग साथ रह सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें