– झूठे मामले में फंसाने और आत्महत्या की धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी स्थित रोड नंबर 4 के र्क्वाटर नंबर केटू-55 निवासी सह टाटा मोटर्स कर्मी ए मोहन कुमार दास ने अपनी पत्नी सपना कुमारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. इसके बाद टेल्को थाने में सपना कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. श्री दास ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने (सपना) मेरा और मेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है. बार-बार मायके जाने के साथ झूठे मामले में फंसा कर सबको जेल भिजवाने और आत्महत्या की धमकी देती है. थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि श्री दास ने इसके पूर्व भी कई बार टेल्को थाने व महिला थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत की थी. दर्ज मामले के मुताबिक ए मोहन कुमार का विवाह 14 फरवरी, 2013 को खड़गपुर निवासी सपना कुमारी के साथ हुआ. इसके कुछ दिन बाद से सपना मायके जाने की जिद करने लगी. स्थिति ऐसी बन गयी कि मोहन को कई बार ड्यूटी में अनुपस्थित रह कर पत्नी को मायका पहुंचाना पड़ा. इस दौरान सपना ससुराल वालों की बातों को अनदेखी करने लगी. दो अगस्त को सपना मायके गयी और नहीं लौटी. मायके से ससुराल वालों को झूठे मामले में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. किसी तरह से सपना को समझा बुझा कर ससुराल लाया गया. ससुराल में सपना ने अपने पति पर गरम दूध फेंक दिया. सास को भी वह प्रताडि़त करती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को : पत्नी के खिलाफ कोर्ट में पति, जान का खतरा की आशंका
– झूठे मामले में फंसाने और आत्महत्या की धमकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को कॉलोनी स्थित रोड नंबर 4 के र्क्वाटर नंबर केटू-55 निवासी सह टाटा मोटर्स कर्मी ए मोहन कुमार दास ने अपनी पत्नी सपना कुमारी के खिलाफ कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराया है. इसके बाद टेल्को थाने में सपना कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement