जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारी के बच्चे जो एमसीए की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
टाटा स्टील के वर्तमान, पूर्व, इएसएस प्राप्त कर्मचारी या रजिस्टर्ड रिलेशन के सारे लोग इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. कर्मचारियों के बच्चे या रजिस्टर्ड रिलेशन, जो एमसीए के तीसरे साल में अपना पांचवां सेमेस्टर पास कर चुके हैं, वे भी आवेदन दे सकते हैं, बशर्ते संस्था एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त हो. इंस्टीटय़ूूट से अनुशंसित समय या अधिकतम छह माह की ही ट्रेनिंग दी जायेगी.
यह अनपेड ट्रेनिंग होगी. यानी, ट्रेनिंग लेने वाले को किसी तरह का कोई स्टाइपेंड नहीं दिया जायेगा. बल्कि दो सौ रुपये आरएफआइडी कार्ड (कंपनी में प्रवेश का आइडी कार्ड) के लिए देना होगा. कंपनी तक पहुंचने के लिए आवेदक को खुद व्यवस्था करनी होगी और जरूरत हो तो कंपनी के भीतर चलने वाली फ्री बस सेवा का लाभ वे लोग उठा सकते हैं. एसएनटीआइ की ओर से एमसीए की ट्रेनिंग लेने वाले को किसी तरह का कंविनियंस एलाउंस, या रहने की कोई व्यवस्था नहीं की जायेगी. आवेदन ऑनलाइन भी टाटा स्टील की वेबसाइट के जरिये जमा कर सकते हैं या इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते है. इसके अलावा जो भी कागजात है उसको आवेदन के साथ एसएनटीआइ बिष्टुपुर में जमा कर सकते हैं.
आवेदक को कॉलेज का मूल प्रमाण पत्र देना होगा, जबकि मेडिकल बुक की कॉपी देनी होगी. जन्मतिथि के साथ बायो डाटा, जमा करना होगा और एक तत्काल का पासपोर्ट साइज फोटो देना है. इसके लिए 5 जनवरी 2015 को परीक्षा ली जायेगी. आवेदन 31 दिसंबर तक एसएनटीआइ बिष्टुपुर में जमा कर सकते हैं.