जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर तीन में रहने वाली सुनीता सांडिल (40 वर्ष) की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. बिरसानगर गुड़िया मैदान स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की सीढ़ियों के पास से पुलिस ने सुनीता का शव बरामद किया है.
उसके सिर के पीछे चोट तथा गला में अंगुलियों के निशान मिले हैं. सुबह नौ बजे के लगभग शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
स्थानीय थाना में सुनीता की बेटी रानी सांडिल के बयान पर कन्हैया राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कन्हैया राम की तलाश में छापामारी कर रही है. कन्हैया ठेकेदारी में काम करता था, पिछले कुछ माह से वह बेरोजगार है.