11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन नहीं,उदघाटन चाहिए

जमशेदपुर: कीताडीह मौजा में एक अदद बालिका उच्च विद्यालय खोलने की मांग पर स्थानीय लोग मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कीताडीह मौजा में बालिका उच्च विद्यालय खोलने का आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि अविलंब वहां विद्यालय का उद्घाटन किया जाये. तभी वे […]

जमशेदपुर: कीताडीह मौजा में एक अदद बालिका उच्च विद्यालय खोलने की मांग पर स्थानीय लोग मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें कीताडीह मौजा में बालिका उच्च विद्यालय खोलने का आश्वासन नहीं चाहिए, बल्कि अविलंब वहां विद्यालय का उद्घाटन किया जाये.

तभी वे अनिश्चितकालीन आमरण अनशन समाप्त करेंगे. अनशन पर बैठे लोगों ने कहा यह मांग वर्षो से चली आ रही है. बावजूद विभाग इस पर विचार नहीं कर रहा है. हाई स्कूल में पढ़ने के लिए छात्राओं को लंबी दूरी तय कर अन्य क्षेत्र में जाना पड़ता है. इतने दिनों तक विभाग ने यह भी जानने का प्रयास नहीं किया कि छठी या आठवीं कक्षा के बाद क्षेत्र में रहनेवाली छात्रएं पढ़ने के लिए कहां जाती हैं. अनशन पर बैठे लोगों में नंदलाल सरदार, मुकेश सिंह, संतोष जायसवाल, बबलू सिंह, दीपू सिंह, महेंद्र आल्डा, चुनका मार्डी, सुभाष सरोज, सुशील खां, प्रभावती देवी, बहादुर किस्कू, केएल कालिंदी, शुरू सोय, राजकुमारी साहू, पिंटू कुमार, अभिषेक एवं अभिषेक शामिल हैं.

डीइओ से मिले आजसू नेता
इस दौरान आजसू नेताओं ने अनशनकारियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. उसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी से अशोक कुमार शर्मा को उक्त मांग से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बालिका उच्च विद्यालय खोलने की मांग की. इस पर श्री शर्मा ने बताया कि अपने स्तर विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही बालिकाओं के लिए उत्क्रमित उच्च विद्यालय की शुरुआत कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें