– गोविंदपुर तीनतल्ला चौक पर चतुर्थ साईं महोत्सव का आयोजन-सुर संग्राम विजेता गायक अरुण देव यादव के भजनों ने श्रोताओं का मन मोहाजमशेदपुर. गोविंदपुर स्थित तीनतल्ला चौक पर रविवार को चतुर्थ साईं महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. महोत्सव के तहत सुबह में पूजा व अभिषेक किया गया. सुबह नौ बजे से गोविंदपुर साईं मंदिर ग्रुप की ओर से भजन कार्यक्रम पेश किया गया. वहीं मध्यान्ह आरती के बाद महाभोग का वितरण किया गया. महाभोग के पश्चात साईं की पालकी यात्रा निकाली गयी, जो गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पूजा स्थल पर पहुंची. शाम में महुआ चैनल के सुर संग्राम विजेता अरुण देव यादव ने अगर हाथ रख दे मेरे सर पर साईं…, दीवाना तेरा आया बाबा तेरे शिरडी में…, आज मेरे साईं को किसने सजा दिया… आदि भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम में बाबला, पम्मी, कमली ने उनका साथ दिया. कोलकाता से आयी झांकी टीम ने आकर्षक झांकियां पेश की. साईं महोत्सव के आयोजन में संतोष पाठक, सोनी देवी, कमलेश सिंह, राजेश सिंह, डॉ अजय किशोर चौबे, विजय चौबे, राजा चौबे, गुड्डु पांडेय समेत अन्य काफी सक्रिय रहे.
Advertisement
अगर हाथ रख दे मेरे सिर पर साईं…
– गोविंदपुर तीनतल्ला चौक पर चतुर्थ साईं महोत्सव का आयोजन-सुर संग्राम विजेता गायक अरुण देव यादव के भजनों ने श्रोताओं का मन मोहाजमशेदपुर. गोविंदपुर स्थित तीनतल्ला चौक पर रविवार को चतुर्थ साईं महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. महोत्सव के तहत सुबह में पूजा व अभिषेक किया गया. सुबह नौ बजे से गोविंदपुर साईं मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement