जमशेदपुर: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के आगमन को लेकर एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस का कायाकल्प किया जा रहा है. एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में शनिवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने तैयारियों का निरीक्षण किया.
उन्होंने टाटा ऑडिटोरियम के प्रवेश गेट, ऑडिटोरियम का फ्लोर, दीवार, स्टेज, साउंड सिस्टम, ऑडिटोरियम में लगी कुरसी सहित ऑडिटोरियम के एक- एक कोने का निरीक्षण किया. उन्होंने एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर अब्राहम को टाटा ऑडिटोरियम में कई बदलाव करने को कहा.
ज्ञात हो कि 28 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी टाटा ऑडिटोरियम में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87 वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. डीसी के साथ निरीक्षण में एसडीओ प्रेम रंजन, एसओआर अनिल कुमार राय, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर अब्राहम उपस्थित थे. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए कोल्हान आयुक्त आठ दिसंबर और मुख्य सचिव 15 को बैठक करेंगे. इधर सर्किट हाउस जाकर डीसी ने तैयारियों को देखा.