11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलग : सेके्रड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में पेरेंट्स नाइट

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मां को सब पता होता है. जो हम बताते हैं वह भी और जो नहीं बताते वह भी. जैसे भगवान से कुछ नहीं छिप सकता है वैसे ही मां से कुछ नहीं छिपायी जा सकती. यह बातें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के जूनियर सेक्शन के पेरेंट्स नाइट के दौरान […]

फोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर मां को सब पता होता है. जो हम बताते हैं वह भी और जो नहीं बताते वह भी. जैसे भगवान से कुछ नहीं छिप सकता है वैसे ही मां से कुछ नहीं छिपायी जा सकती. यह बातें सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के जूनियर सेक्शन के पेरेंट्स नाइट के दौरान एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में उभर कर सामने आयीं. हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम इसमें एलकेजी से लेकर पांचवीं क्लास तक की छात्राओं ने हिस्सा लिया. इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला और जूनियर सेक्शन की कोऑर्डिनेटर मधु श्री मुखर्जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला. कार्यक्रम के दौरान अभिभावक के रूप में एसएसपी एवी होमकर भी उपस्थित थे. शुक्रवार को सीनियर सेक्शन के बच्चों के बीच पेरेंट्स नाइट का आयोजन किया जायेगा. लड़की का पढ़ा होना जरूरी कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पारिवारिक एकजुटता को अपने रोकल रेसिटेशन के जरिये पेश किया. इस दौरान बच्चों ने यह दिखाया कि किसी भी परिवार में लड़की का क्या महत्व होता है. लड़की के शिक्षित होने का परिवार और समाज पर क्या असर पड़ता है? राजस्थान से चाइना तक की झलक कार्यक्रम में छात्राओं ने राजस्थानी पारंपरिक नृत्य पेश किया. गरबा, डांडिया के साथ-साथ अन्य लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई. बच्चों ने इस दौरान चाइना की सांस्कृतिक एकता की भी झलकियां बिखेरी. एक हिंदी नाटक भी मंचित हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें