– जिला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी – नक्सली की पत्नी है एमजीएम अस्पताल में भरती – गोलमुरी थाने में गिरफ्तार नक्सली से हो रही पूछताछवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात छापेमारी कर एमजीएम अस्पताल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली से गोलमुरी थाना में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली की पत्नी एमजीएम अस्पताल में भरती है. अपनी पत्नी को देखने के लिए वह बीती रात यहां आया था. इसकी सूचना साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह को मिली. थाना प्रभारी ने एक टीम के साथ पूरे अस्पताल परिसर को घेर लिया. बताये गये हुलिये के आधार पर नक्सली को पकड़ लिया गया. पकड़ाये नक्सली से गोलमुरी थाना में मो नेहालुद्दीन समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. चुनाव के दिन किसी तरह की योजना के बिंदु पर पूछताछ जारी है. सूत्र बताते हैं कि नक्सली की पत्नी कई दिनों से एमजीएम अस्पताल में इलाजरत है. वह (नक्सली) दो दिनों के अंतराल पर अपनी पत्नी से मिलने आ रहा था.
BREAKING NEWS
Advertisement
एमजीएम अस्पताल से नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
– जिला पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी – नक्सली की पत्नी है एमजीएम अस्पताल में भरती – गोलमुरी थाने में गिरफ्तार नक्सली से हो रही पूछताछवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात छापेमारी कर एमजीएम अस्पताल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement