आदित्यपुर/गम्हरिया: विधानसभा चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन रविवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और झामुमो ने अपनी पूर ताकत झोंक दी. दोनों ही दलों के कार्यकर्ता सुबह से ही मोटरसाइकिल रैली की तैयारी में जुट गये.
झामुमो की रैली प्रत्याशी चंपई सोरेन के नेतृत्व में फुटबॉल मैदान से निकली, तो भाजपा के प्रत्याशी गणोश महाली जय प्रकाश उद्यान में जुटे सैकड़ों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से निकले.
दोनों ही दलों की रैलियां आदित्यपुर से कांड्रा तक का गयी. झामुमो की रैली में श्री सोरेन खुली जिप्सी में गणोश चौधरी, रश्मि मुमरू व राजद के पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ सवार थे. साथ ही सचिन महतो, रंजीत प्रधान, शेख हसन, चंचल गोस्वामी, एसएन यादव, एलएल यादव, नारद प्रसाद यादव, सत्यप्रकाश आदि उपस्थित थे. भाजपा की रैली में श्री महाली मोटरसाइकिल पर सवार थे. उनके साथ वरिष्ठ नेताओं में पार्टी के संयोजक बिनोद श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद शर्मा, देवेश महापात्र, विष्णु नारायण सिंह, आदि भी शामिल थे. रैली में भारी संख्या में उत्साहित कार्यकर्ताओं को देख दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठे.
समर्थकों ने बहाया पसीना : अंतिम दिन विभिन्न दलों के समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के लिए खूब पसीना बहाया. इस दौरान झाविमो प्रत्याशी सोखेन हेंब्रम के पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष रामू मुमरू के नेतृत्व में बुरूडीह, रपचा व कांड्रा पंचायत में वोट मांगा. चंपई सोरेन के समर्थन में नवीन दास के नेतृत्व में महिलाओं ने शांतिनगर बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इसके अलावा बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों ने आस्तिक महतो के नेतृत्व में झामुमो के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.