वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राय यूनिवर्सिटी की ओर से मूक्स (मैसिव ऑनालाइन ओपन कोर्स) प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है. गुरुवार को यूनिवर्सिटी की ओर से बिष्टुपुर स्थित रमाडा में समारोहपूर्वक शहर में इस प्रोग्राम को लांच किया गया. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ सविता सेंगर, शिक्षाविद् डॉ विनय राय व अन्य ने सीडी का विमोचन कर प्रोग्राम लांच किया. डॉ सेंगर ने बताया कि राज्य में करीब 60 प्रतिशत आबादी एससी, एसटी व ओबीसी कैटेगरी के लोगों की है. इन कैटेगरी के बच्चे विभिन्न प्रोफेशनल व तकनीकी कोर्सेस में बेहतर शिक्षा ग्रहण कर नौकरी हासिल कर सकें. यही यूनिवर्सिटी का उद्देश्य है. इसके साथ ही वैसे विद्यार्थी जो क्लास रूम के बजाय घर बैठे पढ़ाई करने को इच्छुक हैं, इस प्रोग्राम के तहत वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से विभिन्न कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. लेक्चर्स ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जो नि:शुक्ल है. डिग्री या सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थी को परीक्षा देनी होगी, जिसके एवज में शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क भी काफी कम होगी. कामकाजी लोग भी इस प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं. इस प्रोग्राम के तहत वर्तमान में एग्रिकल्चर और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स आरंभ किया गया है. समारोह में डॉ विनय राय ने बताया कि सितंबर-अक्तूबर 2014 में खरसावां व चाईबासा में विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की गयी, जिसके अंतर्गत करीब एक हजार विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन कराया है. वर्ष 2015 में दुमका, संथाल परगना, साहेबगंज और राजमहल में काउंसेलिंग की जायेगी. इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कई फैकल्टी, पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर में राय यूनिवर्सिटी का मूक्स प्रोग्राम लांच (फोटो : हैरी.)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड राय यूनिवर्सिटी की ओर से मूक्स (मैसिव ऑनालाइन ओपन कोर्स) प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है. गुरुवार को यूनिवर्सिटी की ओर से बिष्टुपुर स्थित रमाडा में समारोहपूर्वक शहर में इस प्रोग्राम को लांच किया गया. यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ सविता सेंगर, शिक्षाविद् डॉ विनय राय व अन्य ने सीडी का विमोचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement