11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 प्रत्याशियों ने दिया खर्च का ब्योरा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरव्यय एवं अनुश्रवण कोषांग द्वारा प्रत्याशियों के तीसरे चरण के खर्च की जांच शुरू कर दी गयी है. तीसरे चरण के पहले दिन 28 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया. जिन प्रत्याशियों के लिए प्रथम चरण का खर्च जमा करने की तिथि तय की गयी थी. उसमें से कई प्रत्याशी अनुपस्थित रहे. कोषांग […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरव्यय एवं अनुश्रवण कोषांग द्वारा प्रत्याशियों के तीसरे चरण के खर्च की जांच शुरू कर दी गयी है. तीसरे चरण के पहले दिन 28 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया. जिन प्रत्याशियों के लिए प्रथम चरण का खर्च जमा करने की तिथि तय की गयी थी. उसमें से कई प्रत्याशी अनुपस्थित रहे. कोषांग से संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को अनुपस्थित रहने वालों की सूची भेजी जायेगी. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा.बहरागोड़ा प्रत्याशी दल खर्चदिनेशानंद गोस्वामी भाजपा 85, 128देवी शंकर दत्ता कांग्रेस 69, 673 समीर महंती झाविमो 28, 805———————घाटशिला लक्ष्मण टुडूभाजपा 2,53, 105दुखी राम मार्डीजभासपा72,509कान्हु सामंत निर्दलीय 1,80, 280————————पोटका उपेंद्र नाथ सरदार झाविमो 2,87,356दुखनी मायी सरदार कांग्रेस अनुपस्थितसागर बेसरा निर्दलीय 13,530दिपाली सरदार निर्दलीय 17, 200———————–जुगसलाई चैतु राम बसपा अनुपस्थित दुलाल भुइयांकांग्रेसअनुपस्थित आनंद मुखी एपीआइ 6,680 उमाशंकर परिहारबमुपा अनुपस्थितओम प्रकाश नारायण निर्दलीयअनुपस्थित शंकर मुखी अभाझापा 8005 विशाल दासझाविमो 33,520——————–जमशेदपुर पूर्वी अभय सिंह झाविमो 3, 84, 500आनंद बिहारी दुबेकांग्रेस 2,75,025 अल्पना बोस राजसुपा29, 205 आशीष नामता सपा 1,21,424मनजीत सिंह निर्दलीय 15,884———————जमशेदपुर पश्चिम सरयू राय भाजपा 7, 62,571.89भोला दासअभाहिम14, 656आफताब आलम जावेद जदरा40,551 रेशमा महतो झापा नरेनअनुपस्थित शहादत खाननिर्दलीय अनुपस्थित नजमुल कबीरमुसलिम लीग88,638

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें