जमशेदपुर: एक साल से बवासीर का इलाज करा रहे पटमदा निवासी तिनका माली को सेव लाइफ हॉस्पिटल, आदित्यपुर के चिकित्सकों ने कैंसर का मरीज बता कर गुरुवार को एमजीएम रेफर कर दिया.
लेकिन एमजीएम अस्पताल ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स, रांची ले जाने को कहा गया. जिसके बाद करीब 3 घंटे तक एमजीएम अस्पताल परिसर में ही बिछावन लगा कर मरीज को रखा गया. बाद में एंबुलेंस की व्यवस्था कर मरीज को एमटीएमएच ले जाया गया है.
मरीज का डॉक्टर योगेश ने जांच करने के बाद कहा कि इसकी हालत काफी गंभीर है तथा इसका इलाज रिम्स में ही संभव है. यहां पर चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण रांची ले जाना ही बेहतर होगा.