जमशेदपुर: राजीव आवास योजना एवं बेसिक सर्विसेज अरबन पूअर (बीएसयूपी) के तहत अब शहरी गरीबों के फ्लैट व आवास देवनगर में बनेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने देवनगर कुष्ठ कॉलोनी में साढ़े छह एकड़ जमीन चयनित की थी. राज्यपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई राज्यस्तरीय निगरानी समिति की बैठक में उक्त जमीन पर गरीबों का आवास बनाने की मंजूरी दी गयी.
देवनगर में आवास बनाने के अलावा अन्य जगहों में जमीन चिह्रित करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है, जो नये आवास बनाने की संभावना तलाशेगी. बैठक में मौजूद विधायक रघुवर दास ने बिरसानगर क्षेत्र में 5-6 एकड़ जमीन चिह्न्ति करने का प्रस्ताव दिया. श्री दास ने कहा कि पहले जमीन चिह्न्ति की जाये, फिर गरीबों की बस्ती हटायी जाये.
विधायक बन्ना गुप्ता ने प्रस्ताव दिया कि सोनारी, कदमा, मानगो में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कई लोग बेघर हो गये हैं. इस योजना को उनसे जोड़ दिया जाये. इससे पुनर्वास का मसला भी हल हो जायेगा. इसके लिए जमशेदपुर पश्चिम की कुछ जमीन चिह्न्ति करने पर उन्होंने जोर दिया. राज्यपाल डॉ सैय्यद अहमद ने राजभवन में जेएनएनयूआरएम योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गठित निगरानी कमेटी की बैठक की.
बैठक में विधायक रघुवर दास एवं बन्ना गुप्ता, एमएनएसी के विशेष पदाधिकारी नीरज श्रीवास्तव, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी, जुगसलाई नपा के विशेष पदाधिकारी सीताराम सिंह मौजूद थे. सांसद डॉ अजय कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए.