29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी में 20 घंटे बिजली गुल, जुगसलाई-बागबेड़ा की दो लाख आबादी रही परेशान

20 hours power failure in extreme heat

– संकट. सालगाझुड़ी में 33 केवी हाइटेंशन लाइन में आग लगने से आपूर्ति रही ठप

-लोगों ने किया रतजगा, पानी के लिए मचा त्राहिमाम

-करनडीह, कीताडीह, सोपोडेरा और आसपास के इलाके भी रहे प्रभावित

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

भीषण गर्मी (43 डिग्री तापमान) में लगभग 20 घंटे बिजली गुल रहने से जुगसलाई, बागबेड़ा, करनडीह, कीताडीह, सोपोडेरा व आसपास की लगभग दो लाख की आबादी परेशान रही. बिजली नहीं से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रही, जिसमें लोगों की परेशानी और बढ़ा दी. जानकारी के अनुसार, सालगाझुड़ी में 33 केवी हाइटेंशन लाइन (डबल लाइन) में बुधवार रात तकरीबन 12 बजे अचानक आग लग गयी. इससे जुगसलाई, बागबेड़ा और करनडीह सब-स्टेशन रात में घंटों ब्लैक आउट रहा. लगभग 20 घंटे बाद दूसरे दिन गुरुवार रात साढ़े आठ बजे बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. तब जाकर इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि गुरुवार सुबह पांच बजे बिजली आपूर्ति की गयी, लेकिन थोड़ी देर बाद पुन: ठप हो गयी. लोग रात पर गर्मी से परेशान रहे. उनकी नींद पूरी नहीं होने से दिन में काम प्रभावित हुआ.बागबेड़ा निवासी संजय प्रसाद ने बताया कि बुधवार की रात से लेकर गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक बिजली की आंखमिचौली जारी रही, जिससे काफी परेशानी हुई. गुरुवार को थोड़ी देर के लिए सुबह में बिजली आयी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही लाइन कट गयी. वहीं, जुगसलाई निवासी अमर सिंह और राहत हुसैन ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से काफी परेशानी हुई. सारी रात लोग बेहाल रहे. जुगसलाई में जलापूर्ति भी प्रभावित रही. बिजली विभाग के पदाधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि सालगाझुड़ी के समीप 33 केवी की हाइटेंशन लाइन में आग लग गयी थी, इस कारण वैकल्पिक स्रोत से रोटेशन से हर दो घंटे के बाद एक-एक घंटे की बिजली कटौती करनी पड़ी. गुरुवार रात साढ़े आठ बजे मरम्मत पूरी होने के बाद बिजली बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें