जमशेदपुर: ठंड ज्यादा होने पर मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए कलस्टर पर अलाव की व्यवस्था रहेगी. कलस्टर पर पोलिंग पार्टी और पुलिस बल अलग-अलग रहेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने साथ वाहन में बूथ तक पोलिंग पार्टी को पहुंचायेंगे और वापस कलस्टर तक लायेंगे. यह उनकी जिम्मेवारी होगी. इसकी व्यवस्था सेक्टर मजिस्ट्रेट को हर हाल में करनी होगी.
मंगलवार को सेक्टर ऑफिसर को जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि क्या परेशानी आ सकती है और उसका निदान कैसे होगा. सेक्टर मजिस्ट्रेट 204 और कलस्टर मजिस्ट्रेट 180 है. हर बूथ की चाबी सेक्टर मजिस्ट्रेट को 28 तक ले लेना है. मंगलवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट का ट्रेनिंग देने का कार्य पूरा हो गया. हर कलस्टर में मूलभूत सुविधा (चाजिर्ग प्वाइंट,कंबल, बिस्तर, बिछाने के लिए पुआल और दरी) और बूथ पर फर्नीचर होगा.
पूर्वी, पश्चिम की पोलिंग पार्टियों को मिलेगी चार बड़ी मोमबत्ती
पूर्वी और पश्चिम विधानसभा जमशेदपुर के पोलिंग पार्टियों को इस बार बूथ पर रवाना होने से पहले मतदान सामग्री के साथ चार बड़ी मोमबत्ती दी जायेगी. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. शाम में बूथों पर रोशनी की व्यवस्था किहीं कारणों से नहीं होने पर मोमबत्ती आपातकाल में काम आ सके. इसे देखते हुए मोमबत्ती दिया जायेगा.
29 से कार्यरत होगा कंट्रोल रूम. 29 नवंबर से जिले में निर्वाचन विभाग का कंट्रोल रूम खुलेगा. जिला समाहरणालय के सभागार में कंट्रोल रूम खुलेगा. जिले के सभी छह विधानसभा का अलग- सेटप होगा.
बीएलओ को मिलेगी ट्रेनिंग.बूथ लेबल अफसरों (बीएलओ ) को 27 और 28 नवंबर को टाटा ऑडिटोरियम में विशेष ट्रेनिंग दिया जायेगा. जमशेदपुर पूर्वी के बीएलओ को ट्रेनिंग 27 नवंबर को दोपहर 2 बजे से और जमशेदपुर पश्चिम के बीएलओ को 28 नवंबर को 11 बजे से टाटा ऑडिटोरियम में इवीएम का ट्रेनिंग दी जायेगी. बूथ पर किसी मतदानकर्मी की तबीयत खराब होने या अन्य समस्या आने पर बीएलओ पोलिंग पार्टी की मदद में तत्काल आयेंगे.
माइक्रो ऑब्जर्वर की ट्रेनिंग आज
बुधवार को टाटा ऑडिटोरियम में माइक्रो ऑब्जर्वर को दोपहर एक बजे से ट्रेनिंग दिया जायेगा. इसमें केंद्रीय कर्मी और बैक कर्मी भाग लेंगे.
मतदानकर्मियों को नहीं मिलेगा चूड़ा, गुड़, सत्तू
पोलिंग पार्टियों को इस बार मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले चूड़ा, गुड़, सत्तू नहीं मिलेगा. मतदानकर्मियों को पारिश्रमिक एवं अल्पाहार की राशि का भुगतान चेक से पहले ही किया जा रहा है. जिले के 322 डीडीओ के माध्यम से कुल 7883 मतदान कर्मियों को लगभग 1 करोड़ 45 लाख की राशि चेक के माध्यम से भेज दी गयी है. बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका के पीठासीन पदाधिकारी को 2,500 रु और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदानकर्मियों को 2,000 और जुगसलाई, पूर्वी, पश्चिम के पीठासीन पदाधिकारी को 2,000 रु और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदानकर्मियों को 1600 रुपये मिलेगा. कर्मियों की राशि उनके नियंत्री पदाधिकारी को चेक के द्वारा भेजा गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने सभी नियंत्री पदाधिकारी को कर्मियों की राशि उनके बैक एकाउंट में स्थानांतरित कर सूचित करने को कहा है.