जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम अलग-अलग दो मानवरहित रेल फाटक पर खराब हुई टेंपो और टाटा मैजिक क्रमश: नीलांचल और गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी. इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने घायलों (टेंपो ड्राइवर व एक अन्य) को इलाज के लिए बेलदा रेल अस्पताल भेजा. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के कारण पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस और हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस करीब आधा-आधा घंटा लेट हुई.
पहली घटना बेलदा और भागवाद स्टेशन के बीच अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर हुई. शुक्रवार शाम पांच बजे ट्रैक पार कर रहा टेंपो बीच में खराब हो गया. इतने में नीलांचल एक्सप्रेस की चपेट में आने से टेंपो ड्राइवर और एक अन्य घायल हो गये. रेल पुलिस क्षतिग्रस्त टेंपो जब्त कर लिया है.
दूसरी घटना सीनी और महालीमुरूप स्टेशन के बीच अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर हुई. यहां शाम साढ़े छह बजे ट्रैक पार करने के दौरान टाटा मैजिक बीच में खराब हो गयी. इस दौरान गीतांजलि एक्सप्रेस को आते देख वाहन पर सवार सभी कूदकर भाग गये. ट्रेन की चपेट में आने से टाटा मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.
‘‘नीलांचल एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आने से अनमैन लेबल क्रॉसिंग पर खराब हुई टेंपो और टाटा मैजिक क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के थोड़ी देर के बाद ट्रेन का मूवमेंट सामान्य हुआ. एस घोष, जनसंपर्क अधिकारी, दपू रेलवे.