11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसी कैप का छाया खुमार

फैशन एप्स : मेसी कैप मौसम इन दिनों काफी अठखेलियां कर रहा है. दिन व रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक बदलता हुआ मौसम हमेशा से ही बीमारियों को जन्म देता है. खासकर इन सर्द हवाओं से बचने के लिए वूलेन कैप से बेहतर ऑप्शन भला क्या हो सकता […]

फैशन एप्स : मेसी कैप मौसम इन दिनों काफी अठखेलियां कर रहा है. दिन व रात के तापमान में काफी अंतर आ रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक बदलता हुआ मौसम हमेशा से ही बीमारियों को जन्म देता है. खासकर इन सर्द हवाओं से बचने के लिए वूलेन कैप से बेहतर ऑप्शन भला क्या हो सकता है. इन दिनोंं मार्केट में कई तरह के वूलेन कैप आई हुई हैं, पर सबसे ज्यादा चर्चा है मेसी कैप. फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी की वूलेन कैप की डिजायन वाली ये कैप दिखने में काफी अट्रैक्टिव है और हर एज के शख्स पर खूब फबती है. इस कैप की सबसे बड़ी खासियत है इसका लुक. ये काफी कलरफुल होती है और फिटिंग में भी काफी बेहतर होती हैं. ये आपके कानों को काफी अच्छी तरीके से ढकती हैं और सेफ्टी प्रोवाड करती हैं. और तो और इन कैप में आपका लुक भी काफी निखर कर आता है. ये कैप मार्केट में हर तरह रंगों में अवेलेबल हैं, ऐसे में इन्हें आप अपनी ड्रेस की मैचिंग के हिसाब से परचेज कर सकते हैं.प्राइस : 85 रुपये से लेकरखासियत : कलरफुल, कम्फर्टेबल, परफेक्ट फिटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें