जमशेदपुर: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के. विद्यासागर ने पत्र लिख कर जिले और एमजीएम अस्पताल में नियुक्त फर्जी कर्मचारियों की दोबारा जांच करने का आदेश दिया है.
प्रधान सचिव ने पहले भी जांच का आदेश दिया था. जांच की गति धीमी होने के कारण उन्होंने दोबारा से जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.
जांच का जिम्मा राज्य कुष्ठ रोग पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार को सौंपा गया है. एमजीएम अस्पताल के एएनएम स्कूल में सेनेटरी इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त कर्मचारी अरविंद कुमार सिन्हा सहित अन्य पांच लोगों की जांच करने को कहा गया है.