20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरेज कॉलोनी : 390 अतिक्रमण चिह्नित किये गये

जमशेदपुर. टाटानगर रेल प्रशासन ने सोमवार को कैरेज कॉलोनी में 390 अतिक्रमण का सर्वे कर उसे चिह्नित किया. कॉलोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच, बगल, पीछे अवैध रूप से बने कच्चे-पक्के मकान की वीडियोग्राफी भी की गयी. सर्वे में टाटानगर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी के अलावा एडीइएन-1, आरपीएफ पदाधिकारी, आरपीएफ सशस्त्र जवान मौैजूद थे.गर्भवती […]

जमशेदपुर. टाटानगर रेल प्रशासन ने सोमवार को कैरेज कॉलोनी में 390 अतिक्रमण का सर्वे कर उसे चिह्नित किया. कॉलोनी में रेलवे क्वार्टरों के बीच, बगल, पीछे अवैध रूप से बने कच्चे-पक्के मकान की वीडियोग्राफी भी की गयी. सर्वे में टाटानगर रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी के अलावा एडीइएन-1, आरपीएफ पदाधिकारी, आरपीएफ सशस्त्र जवान मौैजूद थे.गर्भवती महिला को उतारना पड़ा इस्पात एक्सप्रेस से टाटानगर होकर चलने वाली टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस में गर्भवती महिला यात्री सुकुरा हांसदा (झारसुगुड़ा निवासी) को लेबर पेन होने के बाद टाटानगर स्टेशन पर उतारा गया. यहां सूचना देने के बावजूद डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो सका. स्टेशन पर महिला मरीज के लिए स्टेचर भी उपलब्ध नहीं हो पाया. बाद में ऑन ड्यूटी सहायक स्टेशन मास्टर ने गर्भवती महिला को ट्रॉली, फिर टेंपो में लिटाकर किसी तरह रेल अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अव्यवस्था के कारण गर्भवती महिला यात्री को काफी परेशानी हुई.सीनियर एडीइएन ने चार्ज सौंपाटाटानगर सीनियर एडीइएन-1 आरपी मीणा ने सोमवार को अपना चार्ज एसके दास को सौंप दिया. मालूम हो कि टाटानगर सीनियर एडीइएन-1 आरपी मीणा का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर डीइएन चक्रधरपुर वेस्ट में हो गया है. टाटानगर से वे सोमवार दोपहर टाटा एलेप्पी से चक्रधरपुर रवाना हुए. स्टेशन पर इंजीनियरिंग, वाटर डिपार्टमेंट के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें ससम्मान विदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें