19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करनडीह जयपाल स्टेडियम में मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट आयोजित – फोटो ऋषि तिवारी की

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी यूथ क्लब की ओर से रविवार को करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ. आदित्यपुर सालडीह बस्ती की सोनामनी टुडू मिस आदिवासी और पोंडा कासमार बोकारो के सदानंद मुर्मू ने मिस्टर आदिवासी का खिलाफ जीता. चीफ गेस्ट भुगलू मुर्मू और आर हांसदा ने मिस […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आदिवासी यूथ क्लब की ओर से रविवार को करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में मिस एंड मिस्टर आदिवासी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ. आदित्यपुर सालडीह बस्ती की सोनामनी टुडू मिस आदिवासी और पोंडा कासमार बोकारो के सदानंद मुर्मू ने मिस्टर आदिवासी का खिलाफ जीता. चीफ गेस्ट भुगलू मुर्मू और आर हांसदा ने मिस एवं मिस्टर आदिवासी को ताज पहनाया और टॉफी देकर सम्मानित किया. फाइनल में थे 14 कंटस्टेंटइस कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में 14 कंटस्टेंट शामिल हुए. जिसमें मिस आदिवासी के लिए चार और मिस्टर के लिए दस प्रतिभागी थे. मिस आदिवासी में ओडि़शा से शीतल टुडू, कुदादा की बीजो हेंब्रम, करनडीह की रहने वाली झानो सोरेन और सालडीह निवासी सोनामनी टुडू शामिल थीं. इस तरह मिस्टर आदिवासी के लिए बकड़ाकोचा के सुंदर सोरेन, बंसला के गोपाल हेंब्रम, रोलाडीह निवासी चैतन सोरेन, बकड़ाकोचा के सागेन बेसरा, बकड़ाकोचा के ही मनोज बेसरा, सोसोडीह वासी बीरबल मुर्मू, रोला के रहने वाले सूरज कुमार हेंब्रम, बोकारो के सदानंद मुर्मू, कीताडीह के जादू मुर्मू और कीताडीह के ही रघु मार्डी ने पार्टिसिपेट किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सांस्कृतिक सचिव ईश्वर सोरेन ,जयपाल हांसदा, जुझार सोरेन, रामचंद्र टुडू, बुढ़न हांसदा, ठकरा सोरेन, धुनू, दाखिन टुडू, सुबोध मार्डी, मंगल पाडे़या, नारायण हांसदा, नारायण मुर्मू,रमेश बानरा व अन्य का योगदान रहा. प्रस्तुत किये गये आधुनिक नृत्य मिस एवं मिस्टर कॉन्टेस्ट के दौरान छापोल-छापोल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एनएचपी मोहन डांस ग्रुप के कलाकारों ने आधुनिक संताली नृत्य प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें