17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँपांच युवक व चार युवतियों का रजिस्ट्रेशन (फोटो : मनमोहन.)

उलीडीह में हुई धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक- परिचय व विवाह के लिए युवक-युवतियों का पंजीयन आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो, उलीडीह के न्यू शर्मा लाइन स्थित धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के कार्यालय में गुरुवार को विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन आरंभ हुआ. पहले दिन पांच युवक व चार युवतियों के माता-पिता व अभिभावकों ने संबंधित […]

उलीडीह में हुई धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ की बैठक- परिचय व विवाह के लिए युवक-युवतियों का पंजीयन आरंभवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो, उलीडीह के न्यू शर्मा लाइन स्थित धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के कार्यालय में गुरुवार को विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन आरंभ हुआ. पहले दिन पांच युवक व चार युवतियों के माता-पिता व अभिभावकों ने संबंधित बायोडाटा जमा कर पंजीयन कराया. यह जानकारी महासंघ की बैठक में दी गयी. बैठक गुरुवार को स्थानीय कार्यालय में हुई. इसमें महासंघ के अध्यक्ष पंडित विपिन कुमार झा ने विवाह में गोत्र का विशेष ध्यान रखने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पुत्र या पुत्री के विवाह के इच्छुक माता-पिता या अभिभावक आगामी दिनों में भी कार्यालय में बायोडाटा जमा कर पंजीयन करा सकते हैं. किसी भी जाति-वर्ण के लोग पंजीयन करा सकते हैं. यहां पंजीयन के आधार पर सुयोग्य वर-वधु का चयन कर विवाह संपन्न करा सकते हैं. धन्यवाद ज्ञापन तरुण कुमार चौधरी ने किया. बैठक में पं सुरेश शर्मा, पं संजय उपाध्याय, पं नीरज कुमार झा, मदन कुमार झा, बसंत कुमार जोशी, विमल कुमार शर्मा, विनोद पांडेय, एनके पांडेय, मखन लाल शर्मा समेत महासंघ के सभी सभी सदस्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें