जमशेदपुर: एक छात्र और छात्रा द्वारा स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फार्म भरने में पार्ट वन का फर्जी मार्कशीट उपयोग में लाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. छात्र और छात्रा सिंहभूम कॉलेज, चांडिल के हैं.
कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म की जांच के दौरान दोनों का मार्कशीट फर्जी पाया गया. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि दोनों स्नातक पार्ट वन में फेल हैं. अब दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने की तैयारी में है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि दोनों के नाम व विषय का खुलासा जल्द कर दिया जायेगा.
कैसे पकड़ में आया फर्जी प्रमाण पत्र
परीक्षा फार्म की जांच के दौरान दोनों का रोल नंबर वगैरह कंप्यूटर में मिलान किया गया, तो पता चला कि वे पार्ट वन में फेल हैं. तब परीक्षा विभाग में क्रॉस लिस्ट (टीआर) देखा गया. उसमें भी दोनों फेल पाये गये. इसके बाद मार्कशीट की जांच की गयी, जिसमें वह फर्जी पाया गया.
अब सख्ती बरतेगा विवि
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. बताया गया है कि अब कॉलेजों को परीक्षा फार्म भरते समय मार्कशीट का टीआर से मिलान अनिवार्य करना होगा. अन्यथा इस तरह की पुनरावृत्ति हो सकती है.