11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर राम मंदिर में वीर वेंकट सत्यनारायण व्रतम

फोटो हैरी का 1-3वरीय संवाददाता जमशेदपुरआंध्र भक्त श्रीराममंदिर प्रांगण में रविवार को वीर वेंकट सत्यनारायण व्रत्तम धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसके लिए अन्नावरम (आंध्र प्रदेश) से आये वेद पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सत्यनारायणव्रत्तम का सामूहिक वाचन किया.सत्यनारायण व्रत्तम में 275 दंपत्तियों ने अपने नाम, गोत्र से विशेष पूजा अर्चना की. पूजा […]

फोटो हैरी का 1-3वरीय संवाददाता जमशेदपुरआंध्र भक्त श्रीराममंदिर प्रांगण में रविवार को वीर वेंकट सत्यनारायण व्रत्तम धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसके लिए अन्नावरम (आंध्र प्रदेश) से आये वेद पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सत्यनारायणव्रत्तम का सामूहिक वाचन किया.सत्यनारायण व्रत्तम में 275 दंपत्तियों ने अपने नाम, गोत्र से विशेष पूजा अर्चना की. पूजा में बैठे सभी दंपत्तियों ने परिवार की सुख, शांति व स्मृद्धि के लिए भगवान के समक्ष हाथ जोड़कर आशीर्वाद भी लिया. धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य रूप से समाजसेवी मुरली कृष्ण, कैप्टन डब्ल्यूवी रामा राव, केएन चौबे, जितेंद्र क्षत्रिय, ट्रस्टी डीबी डोरा, ए राजा राव, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, नरसिंह राव, आरके मूर्ति, एमचंद्रशेखर राव,नागराजू, डी भास्कर राव, योेगेश राव, बीआरसी राव उर्फ रामू, प्रवास आंध्र सेंट्रल कमेटी झारखंड से केवीआर मूर्ति, वाइवी राजशेखर, साकची एडीएल सोसाइटी से मज्जी रवि, संजीव राव,कदमा बाला गणपति विलास के अध्यक्ष केजे राव, कदमा आंध्रा एसोसिएशन से एम शिवमणि, के श्रीनिवास, साकची गणेश क्लब से आर राम, बारीडीह शिवसाइ मंदिर से ए श्रीनिवास, आंध्र भक्त कोलाटा समाजम से के वेणुगोपाल राव, मनमद राव, गौरी समाज कीताडीह के अध्यक्ष बी विजय कुमार, राम मंदिर ब्वायज क्लब के महासचिव एस रवि कुमार समेत काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थे. पूजा के उपरांत हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें