जमशेदपुर: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर, सदस्य सरदार शैलेंद्र सिंह एवं हाजी रफीक अनवर ने जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को मिल रही भागीदारी की समीक्षा की. सभी विभागों में अल्पसंख्यकों को क्या लाभ दिया जा रहा है इसकी विभागवार रिपोर्ट ली.
बैठक में उपायुक्त समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार योजनाओं में अल्पसंख्यकों को हक नहीं मिलने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी.
डॉ अख्तर ने छह माह बाद बैठक करने की बात कही और छह माह में विसंगतियों को सुधार लेने नहीं तो सख्त कदम उठाने की चेतावनी अधिकारियों को दी. अध्यक्ष ने विभागवार अल्पसंख्यकों की स्थिति पर पूर्वी सिंहभूम से रिपोर्ट नहीं भेजने पर भी नाराजगी व्यक्त की.