21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संध्या अर्घ्य आज, कल पारन

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादू फोटो-4- गुप्ता आटा चक्की में पिसाया जा रहा गेहूं।लोक आस्था का पर्व छठ पूजा मंगलवार को व्रत धारियों द्वारा खरना पूजा करके की गयी. छठ व्रती दिन भर उपवास रह कर संध्या को खीर-रोटी का भोग बना कर भागवान को अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया नि:शुल्क पीसा गया […]

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादू फोटो-4- गुप्ता आटा चक्की में पिसाया जा रहा गेहूं।लोक आस्था का पर्व छठ पूजा मंगलवार को व्रत धारियों द्वारा खरना पूजा करके की गयी. छठ व्रती दिन भर उपवास रह कर संध्या को खीर-रोटी का भोग बना कर भागवान को अर्पित करने के बाद उपस्थित लोगों के बीच वितरण किया नि:शुल्क पीसा गया गेहूंहर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राखा कॉपर स्थित गुप्ता आटा चक्की में सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा लगभग पांच क्विंटल व्रतधारियों का गेहूं पीसा गया. इस काम में स्वासपुर निवासी मोनू कुमार व राखा मोड़ निवासी शेखर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से योगदान दिया.आज होगा संध्या अर्घ्यजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के चारों स्थानों में बुधवार को होने वाली संध्या अर्घ्य की तैयारी श्रद्धालुओं द्वारा कर लिया गया है. क्षेत्र के राखा कॉपर के प्लांट रोड स्थित गुर्रा नदी के समीप, यूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के पीछे, ईंट भट्ठा के समीप गुर्रा नदी तथा ईचड़ा गांव स्थित गुर्रा नदी छठ घाट में श्रद्वालुओं द्वारा विद्युत सजावट कर दी गयी है, जबकि समितियों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लकड़ी, दूध, चाय आदि की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें