लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ को देखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिला के प्रत्येक छठ घाट से लेकर चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. 29 अक्तूबर को दिन के दो बजे से पुलिस के जवान सड़कों पर नजर आयेंगे. एसएसपी एवी होमकर ने जारी आदेश में 29 और 30 अक्तूबर के लिए छठ घाट की सुरक्षा में 600 से ज्यादा जवान व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया है. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के छठ घाट पर चौकसी बरतेंगे. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. कुछ महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है. सीसीआर में रहेगी फोर्ससीसीआर में आठ सशस्त्र बल, 20 लाठी बल, एक यूनिट फायर ब्रिगेड, एक सेक्शन अश्रु गैस दस्ता विशेष रूप से मौजूद रहेंगे. इसकी देखरेख की जिम्मेदारी सीसीआर के पदाधिकारियों की होगी.———भारी वाहनों के परिचालन में तबदिली छठ के मद्देनजर नो इंट्री के समय में परिवर्तन किया गया है. 29 अक्तूबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. 29 अक्तूबर की रात 10 बजे से दो बजे तक भारी वाहन चलेंगे. इसके बाद 29 अक्तूबर की रात दो बजे से 30 अक्तूबर की सुबह 11 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. 30 अक्तूबर की सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
छठ : चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छठ को देखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिला के प्रत्येक छठ घाट से लेकर चप्पे-चप्पे में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. 29 अक्तूबर को दिन के दो बजे से पुलिस के जवान सड़कों पर नजर आयेंगे. एसएसपी एवी होमकर ने जारी आदेश में 29 और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement