जमशेदपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धनंजय पान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद वे शहर से बाहर चले गये हैं. इस्तीफे की कॉपी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रमुख धनराज सिंह के साथ-साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी को भेज दी है. बताया जाता है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
अब तक स्कूल से शिक्षकों के निकलने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अचानक प्रिंसिपल के इस्तीफे से एक बार फिर स्कूल चर्चा के केंद्र में आ गया है. इस्तीफे के बाद धनंजय पान की भावी योजना क्या है, यह उनके शहर लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.
हालांकि उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल छोड़ने के बाद जमशेदपुर के किसी भी दूसरे स्कूल में अपनी सेवा न देने की बात कही थी. इस संबंध में धनंजय पान से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
पिछले महीने दिल्ली में हुई थी बैठक
मई में डीपीएस सोसाइटी ने स्कूल के प्रमुख धनराज सिंह और प्रिंसिपल धनंजय पान को बैठक के लिए बुलाया था. बैठक में स्कूल के प्रदर्शन व नर्सरी में दाखिले की स्थिति पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान नये शिक्षकों को बहाल करने के साथ-साथ नये सिरे से स्कूल को पटरी पर लाने के लिए बात हुई थी.