13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटना तय

आदित्यपुर: रेलवे की तीसरी लाइन के लिये आदित्यपुर में पटरी के किनारे बसी बस्तियों से अतिक्रमण हटाया जाना अब तय है. रेलवे लाइन के किनारे स्थित विद्युतनगर व शर्मा बस्ती से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए आदेश पारित किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे […]

आदित्यपुर: रेलवे की तीसरी लाइन के लिये आदित्यपुर में पटरी के किनारे बसी बस्तियों से अतिक्रमण हटाया जाना अब तय है. रेलवे लाइन के किनारे स्थित विद्युतनगर व शर्मा बस्ती से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए आदेश पारित किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे चक्रधपुर मंडल के इस्टेट ऑफिसर ने संबंधित पक्ष से सुनवाई के बाद इविक्शन आदेश दिया है.

350 अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस
रेलवे द्वारा विद्युतनगर व शर्मा बस्ती के कुल करीब 350 अतिक्रमणकारियों को अंतिम नोटिस भेजा जा रहा है. जिसमें 15 दिनों के अंदर अपना अतिक्रमण हटा लेने के लिये कहा गया है. अन्यथा रेलवे जिला प्रशासन के सहयोग से बलपूर्वक अतिक्रमण हटायेगा.

कार्रवाई के लिये रेलवे प्रशासन जिला के उपायुक्त को दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु लिखेगा. इससे पूर्व सुनवाई के दौरान बस्ती के लोगों को अपना पक्ष रखते हुए जमीन से संबंधित कागजात दिखाने के लिये बुलाया गया था. इसमें बस्तीवासियों ने गरीब होने की बात कहते हुए बसने के लिये जगह की मांग की थी, लेकिन रेलवे के पास इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें