जमशेदपुर: मिलावटी मिठाई बेचने के आरोप में शहर के दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अनुसार शीघ्र ही इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. ज्ञात हो कि विश्वकर्मा पूजा के पूर्व इन दुकानों से मिठाई का सैंपल लिया गया था. जांच में मिलावट व गुणवत्ता में कमी पायी गयी है.
फूड विभाग की छापेमारी, लिया सैंपल
खाद्य विभाग ने शनिवार को साकची स्थित दो व भालुबासा स्थित एक दुकान में छापामारी कर मिठाई का सैंपल लिया गया. फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने बताया कि जब्त सैंपल जांच के लिए भेजा जायेगा. छापेमारी में एसीएमओ कालाचंद सिंह मुंडा, फूड इंस्पेक्टर महेश पांडे व विभाग के नरेश प्रसाद शामिल थे.
कहां हुई छापामारी क्या लिया सैंपल
मिठाई, ठाकुर बाड़ी रोड साकची, (रसगुल्ला व काजू बर्फी)
गोकुल भोग, ठाकुर बाड़ी रोड साकची, (कलाकंद)
पूजा मिठाई एंड रसोई, भालुबासा, (काजू समोसा, मिल्क सेक)
मिलावट रोकने में प्रशासन विफल
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत अब तक शहर में किसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. फूड इंस्पेक्टर महेश पांडेय का कहना है कि पिछले माह 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी हुई. मिलावट की पुष्टि होने के बाद दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, हालांकि किसी का लाइसेंस रद्द नहीं किया गया.
समय-समय पर छापेमारी की जाती है. संसाधन की कमी के कारण अभियान चलाने में थोड़ी परेशानी होती है.
-महेश पांडेय, फूड इंस्पेक्टर