11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमावली बना स्थायी करे सरकार

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने शनिवार को चार सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक संघ के बैनर तले आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. मांगों में पारा शिक्षकों को नियमावली बनाकर स्थायी करना, हड़ताल के दौरान लंबित मानदेय का भुगतान, टेट पास पारा शिक्षकों को जिलावार वरीयता के आधार […]

जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल के पारा शिक्षकों ने शनिवार को चार सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक संघ के बैनर तले आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया.

मांगों में पारा शिक्षकों को नियमावली बनाकर स्थायी करना, हड़ताल के दौरान लंबित मानदेय का भुगतान, टेट पास पारा शिक्षकों को जिलावार वरीयता के आधार पर नियुक्ति एवं कार्यरत प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 18 हजार एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 16 हजार रुपये मानदेय देना शामिल है.

मौके पर संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि राज्य के 88 हजार पारा शिक्षक पिछले 14 साल से सुदूर एवं नक्सल प्रभावित इलाकों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. कई सरकारें बदलीं लेकिन किसी ने भी पारा शिक्षकों की समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाया. धरना में पश्चिमी सिहंभूम जिलाध्यक्ष दीपक बेहरा, प्रदेश महासचिव नरोत्तम सिंह मुंडा, सरायकेला जिलाध्यक्ष लखन लाल महतो, प्रमंडल महासचिव सत्येन्द्र प्रसाद, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी, बाबूराम गागराई, कमलेश राय, विजय प्रताप, सपन साहु, बिरसा पुरती, जगदीश सवैया, राधा कृष्ण समेत बड़ी संख्या में तीनों जिला के पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें