जमशेदपुर: साकची स्थित करीम सिटी कॉलेज में 12वीं के साथ-साथ स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. गुरुवार को 12वीं में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी. इस मेरिट लिस्ट में डायरेक्ट एडमिशन वालों को ही शामिल किया गया है.
इसके बाद सेकेंड मेरिट लिस्ट भी जारी की जायेगी. करीम सिटी कॉलेज में सामान्य कोर्स के साथ ही कई तरह के वोकेशनल कोर्स का भी संचालन किया जा रहा है, जिसके जरिये पढ़ाई के साथ ही नौकरी भी हासिल की जा सकती है. ग्रेजुएशन के 50 फीसदी कट ऑफ तय की गयी है.
इसके साथ ही बीबीए, बीसीए और बीएससी आइटी के लिए 60 फीसदी कट ऑफ तय किया गया है. इसके लिए भी आवेदन भरे जा रहे हैं. पीजी इन मास कॉम के लिए 50 फीसदी मार्क्स कट ऑफ तय किया गया है. यहां एमसीए की भी पढ़ाई होती है.