जमशेदपुर: डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को ऑन डय़ूटी बुरूडीह रेल फाटक (गेट नंबर-7) के गेटमैन विमल गोप को नशे की हालत में पकड़ा. उसे इलाज के लिए टाटा रेलवे अस्पताल भेज दिया. साथ ही डय़ूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में उसे सस्पेंड कर दिया है. डीआरएम आज टाटा- बादामपहाड़ ब्रांच लाइन का निरीक्षण करने के लिए गये हुए थे.
वे सुबह साढ़े सात बजे ही निकले थे. पांच घंटे तक हल्दीपोखर, भाल्दा रोड, आमलाजुड़ी, गुरमासैनी, रायरंगपुर, कुलडीहा, बदामपहाड़ स्टेशन का निरीक्षण किया.
वहां चल रहे कार्यो को देखा. श्री अग्रवाल ने भाल्दा रोड में बेवरेज, रायरंगपुर में सीमेंट ढ़ुलाई प्लाइंट में मौलिक सुविधा बढ़ाने पर विचार- विमर्श भी किया.
रायरंगपुर स्टेशन का प्लेटफॉर्म ऊंचा होगा
रायरंगपुर स्टेशन का प्लेटफॉर्म ऊंचा होगा. कम ऊंचाई के कारण यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में दिक्कत होती है. महिला व बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है. उक्त समस्या को लेकर यात्री लंबे समय से प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने की मांग कर रहे थे. गुरुवार को डीआरएम ने इस स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ ही यात्रियों की मांग को जायज पाया. उन्होंने एक प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया. निरीक्षण में टाटानगर एआरएम विनीत कुमार गुप्ता, सीनियर एडीइएन-1 आरपी मीणा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.